Etawah News: बिल्डिंग मैटेरियल संचालक की सड़क दुर्घटना में मौत

ब्यूरो संवाददाता
इटावा/जसवंतनगर: करहल में बिल्डिंग मैटेरियल संचालक की सड़क दुर्घटना में मौत, बियारी भटपुरा के रहने वाले 32 वर्षीय युवक को देर रात बाइक से घर लौटते समय वैदपुरा थााना क्षेत्र के धनुआ गांव के पास अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। गंभीर हालत में परिजनों द्वारा उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर सैफई थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोास्टमार्टम कराया।
बियारी भटपुरा गांव निवासी 32 वर्षीय विपेंद्र कुमार यादव पुत्र स्व.गंगा सिंह यादव करहल में सिरसागंज रोड पर गिट्टी बालू की दुकान किए हुए था। सोमवार रात 10 बजे के आसपास वह अपनी दुकान बंद कर बाइक से गांव वापस लौट रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे गांव पहुंचने से पहले धनुवां रोड पर ही रौंद दिया। काफी देर बाद किसी राहगीर ने उसे गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे घायल अवस्था में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।