Etawah News: बसपा नेताओं ने गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया।

संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: क्षेत्र के ग्राम कैस्त में बसपा नेताओं ने गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया। इस दौरान बसपा नेताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब, भारत भाग्य विधाता कौन ,बाबा साहब बाबा साहब, नारी मुक्ति दाता कौन बाबा साहब बाबा साहब के नारे लगाए। नगर के मोहल्ला कोठी कैस्त स्थित बुद्ध विहार पर एकत्रित हुए बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के बीच भंते सुमित रतन ने अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराया व माल्यार्पण भी किया।
उन्होंने आजादी आंदोलन व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संविधान का महत्व बताया। इसी प्रकार दबी कुचली कॉम को किस प्रकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज में सम्मान दिलाया एवं कुरीतियों का भी बहिष्कार किया। छुआछूत एवं अप दृश्यता पर भी विचार डाला। इसी दौरान बसपा नेताओं ने बाबा साहब अमर रहें के साथ उक्त नारे भी लगाए और मौजूद लोगों को मिष्ठान वितरित किया। पार्टी नेता रविंद्र कुमार सोनू, हाशिम खान, सुघर सिंह बौद्ध, अरविंद जाटव, नागेंद्र सिंह जाटव, वीर सिंह, जेपी सिंह, विद्या प्रकाश आदि बसपाई मौजूद रहे।