Etawah News: BSP leader Chand Warsi holds Santu's hand, joins SP with supporters
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: वरिष्ठ बसपा नेता चांद वारसी ने आज आयोजित एक प्रेस वार्ता में बसपा की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चैयरमैन पद की प्रत्याशी ज्योति गुप्ता पत्नी संटू गुप्ता को अपना खुला समर्थन देते हुए सैकड़ों समर्थकों के साथ निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की रिकॉर्ड मतों से जीत का दावा किया।
2024 तो क्या मैं तो 2050 में भी समाजवादी पार्टी में ही रहूंगा: संटू गुप्ता
प्रेस वार्ता में बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद इटावा संटू गुप्ता ने कहा कि, मैं दिल से समाजवादी था हूं और रहूंगा उन्होंने चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि, इस बार मतदाता मेरे साथ है और मुझे शहर में पहले से ही जनता के हर वर्ग का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण मेरी पूर्व में निर्दलीय जीत भी रही है। में शहर की हर एक गली घूम चुका हूं। मुझे लोगों की परेशानियां मालूम है मैने अपने कार्यकाल में जनहित में कई कार्य किए है जो प्रमाण सहित आपके सामने है। अब मैं पूर्ण आश्वस्त हूं की जीत मेरी ही होगी। बीजेपी ने कहा है कि,अब समाजवादी पार्टी ने हल्का प्रत्याशी उतारा है तो उसके जवाब मैं यही कहना चाहता हूं की ये तो वक्त ही बतायेगा कि कौन भारी है और कौन हल्का है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का ही अकेले 50 हजार वोट पूरे शहर में है और मेरा काम ही मेरी पहचान भी है। पार्टी में उनकी पूर्ण निष्ठा के सवाल के एक जवाब में उन्होंने कहा कि,2024 तो क्या में 2050 में भी समाजवादी पार्टी में ही रहूंगा
प्रेस वार्ता में वरिष्ठ बसपा नेता चांद वारसी, मुनीर आलम बन्ने,हाजी इरफान कुरैशी,मोहम्मद अनस,मौलाना मोह0 नाजिम रजा,सैयद हाशमी जी,मो0 तारिक ,आरिफ सिद्धिकी नूर,रियाज अहमद ,इदरीश मंसूरी,मो 0 इस्लाम सहित पूर्व सभासद मो 0 शारिक अंसारी एवम राधा मौजूद रही।
टिकट कटने से बेहद खफा दिखे पूर्व समाजवादी नेता इदरीश अंसारी
अब इस बार के निकाय चुनाव में इटावा नगर पालिका परिषद की प्रतिष्ठित सीट के रोचक मुकाबले में सपा का मुकाबला भाजपा और बसपा है तो वहीं बसपा का सीधा मुकाबला सपा से ही होता दिखाई दे रहा है। दोनों पार्टियां अपने अपने मुस्लिम और अन्य वोट बैंक को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रही है है। अब सपा से बेहद खफा होकर बसपा में शामिल हुए वरिष्ठ मुस्लिम नेता इदरीश अंसारी ने अपने आवास पर वार्ता करते हुए बताया कि, सारा जनपद गवाह है कि, में दशकों से समाजवादी पार्टी का एक बेहद ही कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता रहा हूं में हमेशा से ही आदरणीय नेता जी के साथ रहा हूं लेकिन अब मेरी आस्था और पूर्ण निष्ठा बहुजन समाज पार्टी में है क्यों की मुझे ऐन वक्त पर पार्टी द्वारा धोखा मिला है।
वहीं मुस्लिम समाज से उन्हे मिलने वाले समर्थन के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, जनपद का समस्त मुस्लिम समाज मेरे साथ हुए इस धोखे से समाजवादी पार्टी से बेहद ही नाराज है जिसका खामियाजा निकाय चुनाव में पार्टी को उठाना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि,मुझे पूरे मुस्लिम समाज का समर्थन प्राप्त हो रहा है और जितना वोट मुझे सपा से नही मिलता उससे कहीं ज्यादा वोट मुझे इस बार बसपा से मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि, मेरा पार्टी से टिकिट कटने की घटना से मैं बेहद ही आहत हूं और पूरे मुस्लिम समाज में इस बात को लेकर आ भी है और अब मैं बसपा से टिकट मिलने के बाद अपनी पुत्र वधू की जीत के प्रति पूर्णतयः आश्वस्त हूं। उनके साथ वार्ता में उस्ताद शायर शाबिर इटावी एवम मो0 इलियास अंसारी मौजूद रहे।

