Etawah News: स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों को झाड़ू व डस्टबिन वितरित

संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: कृभको द्वारा कुरसेना गांव में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को झाड़ू व डस्टबिन वितरित किए गए और स्वच्छता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
पंचायत घर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खंड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार ने कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना होगा तभी हम बीमारियों से दूर रह सकते हैं। कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी नरेंद्र सिंह ने मौजूद किसानों को तरल जैव उर्वरक व कम्पोस्ट प्रयोग करने के तरीके और जैविक खेती के लाभ बताए।
उन्होंने किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। इस अवसर पर एडीओ फसल सुरक्षा कृष्ण मुरारी ने फसलों में लगने वाली बीमारियों एवं उनके उपचार बताए। उन्होंने कहा कि उर्वरकों का प्रयोग खेती में संतुलित मात्रा में ही किया जाए। कृभको के केंद्र प्रभारी अमित कुमार यादव के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को झाड़ू डस्टबिन मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए और उनके साथ गांव की गलियों में स्वच्छता संबंधी नारों से लिखी तख्तियां लेकर स्वच्छता रैली भी निकाली गई तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एडीओ समाज कल्याण उमाकांत यादव, प्रधान पति अवधेश यादव, दीप नारायण इत्यादि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।