Etawah News: भाजपा सदर विधायक ने चयनित हुये नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: 6696 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत आज इटावा के विकास भवन में 65 नव नियुक्त शिक्षको को भारतीय जनता पार्टी की सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। श्रीमती भदौरिया ने चयनित हुये नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कर सभी को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जिले भर के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।
नियुक्ति पत्र पाकर सभी नवनियुक्त अध्यापकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती भदौरिया जी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक व शिक्षण संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिस पारदर्शिता के साथ आपकी नियुक्ति हुई है उसी पारदर्शिता के साथ संवेदना व स्नेह से छात्रों का भविष्य संवारे। उम्मीद है कि सभी नवनियुक्त अध्यापक अपनी उस जिम्मेदारी को बखूबी समझेंगे और तैनाती वाले विद्यालय को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।