Etawah News: भाजपा संगठन ने जिला मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया विभाग के नव नियुक्त जिला संयोजक एवं सह-संयोजकों की घोषणा की

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: प्रदेश एवं क्षेत्रीयनेतृत्व द्वारा भारतीय जनता पार्टी जनपद इटावा में भाजपा संगठन ने जिला मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया विभाग के नव नियुक्त जिला संयोजक एवं सह-संयोजकों की घोषणा की। सोशल मीडिया संयोजक के दायित्व पर निवर्तमान जिला सह संयोजक आई टी विभाग श्री विमलेश शाक्य, सह संयोजक के दायित्व पर निवर्तमान आई टी विभाग के सदस्य श्री विजय प्रजापति एवं अनुज पांडेय जी को घोषित किया गया।
कार्यक्रम में दायित्व की घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने बताया रोहित शाक्य को सह-मीडिया प्रभारी से प्रोन्नत करते हुए जिला मीडिया प्रभारी घोषित किया जाता है। स्वागत कार्यक्रम में सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को माला एवं पटका पहनाकर एवं जिलाध्यक्ष ने मिठाई खिलाकर नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा सभी पदाधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं जनता के बीच जाकर केंद्रीय एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि जनजागरण हो सकें।
जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने नवनियुक्त पदाधिकारियों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां में जुट जाए और विपक्षियों द्वारा जनता के बीच कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए जो भृम फैलाया गया हैं उसे जल्द से जल्द दूर करने के लिये जागरूकता फैलाने के लिये कहा।