Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: भाजपा सांसद ने महंत जी का सम्मान कर सानिध्य ग्रहण किया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के इटावा सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने चौगुर्गी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहुच कर किया महंत का सम्मान। सांसद ने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं का सम्मान करने की परंपरा है इसी के चलते आज पूरे देश मे बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिरों में जाकर महंत और गुरुओं से आशीर्वाद लेकर उनका सम्मान किया जा रहा है।
उन्होंने उनसे प्रार्थना की जा रही है कि देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिये भगवान से प्रार्थना करें। सांसद प्रो कठेरिया ने लोगो को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बीजेपी महामंत्री प्रशान्त राव चौबे, अन्नू गुप्ता, शिवकांत चौधरी और महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री मनीषा शुक्ला, सांसद के मीडिया प्रभारी अमित तिवारी ‘मानू’ समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।