संवाददाता महेश कुमार
इटावा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने अपने आवास पर कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया एवं मोदी जी के चित्र पर तिलक लगाकर जन्मदिन मनाया व मिठाई बाँटी।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि मोदी जी दीर्घायु हो और हमेशा हमारा नेतृत्व करते रहें। मोदी जी ने देश को सुदृढ़ और मजबूत किया है आज भारत का नाम विश्व पटल पर बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है मोदी जी ने भारत की ख्याति को पूरे विश्व में बढ़ाया है, शरद बाजपेयी ने मोदी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। जन्मदिन पर आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प में लगभग डेढ़ सौ से ऊपर लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

इस अवसर पर मुकेश दीक्षित, सोमेश अवस्थी, जयप्रकाश जैन, अरूण मिश्रा, जुबैर उमर खाँ, आँगनबाडी कार्यकत्री गीता तिवारी, डिम्पी शंखवार, पूनम शुक्ला, सुनील कुमारी, मुन्नी देवी, आशायें, व सहायिकाओं सहित सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे।