Etawah News: आवारा कुत्ते की चपेट में आए बाइक सवार जख्मी

संवाददाता रिषीपाल सिंह
बसरेहर: इटावा बरेली हाईवे पर कस्बा बसरेहर के पास ग्राम कृपालपुर में उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक आवारा कुत्ते के बाइक के सामने आ जाने से दो बाइक सवार पूरी तरह जख्मी हो गए घटना दिन के 3:00 बजे की है जब बसरेहर से इटावा की तरफ जा रहे बाइक पर सवार नीरज पुत्र चरन दास निवासी बुलाकीपुर बसरेहर इटावा व उम्मेद पुत्र पूरन सिंह निवासी गंगापुरा बसरेहर इटावा, तभी रास्ते मे एक आवारा कुत्ता आ जाने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिसमें दोनों ही लोग बुरी तरह घायल हो गए, बाइक पर सवार दोनों लोगो में से किसी ने भी हेलमेट नही पहना था जिससे बाइक चालक के मुँह पर अधिक चोटे आयी है।
यदि बाइक सवार लोगो ने हेलमेट पहना होता हो ज्यादा चोटें नही आती। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों लोगो को उठाकर कर तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजदीक होने से तुरंत मौके पर पहुँची एम्बुलेंस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उनका उपचार किया गया चिकित्सा अधीक्षक डॉ विकास सचान ने बताया कि बाइक धीमी गति से होने के कारण ज्यादा गंभीर चोट नही आई है । प्राथमिक उपचार के बाद दोनों लोगो को घर भेज दिया गया