Etawah News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक घायल, जिला अस्पताल में भर्ती कराया

आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर के बलरई रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है। विवरण के अनुसार जितेंद्र कुमार उर्फ बल्लू पुत्र लज्जाराम कुशवाहा उम्र करीब 30 वर्ष अपने घर राजपुर से बलरई की ओर अपनी बाइक सुपर स्प्लेंडर यूपी 75 एई 6749 से जा रहा था।
बंबे के किनारे रोड पर कुछ दूर चला ही था कि तभी अचानक सामने से आ रहे तेज गति अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया उसे काफी चोट बताई गई हैं। घटना के पीछे सड़क पर नहर विभाग द्वारा निकाल कर डाली गई सिल्ट बताई जा रही है जिस पर आए दिन वाहन फिसलते और टकराते रहते हैं। सिल्ट भी काफी जगह सड़क पर कब्जा जमाए हुए है तमाम शिकायतों के बावजूद भोगनीपुर गंग नहर के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी है। छह महीने पहले हुई बंबे की सफाई के बाद से सिल्ट यूं ही सड़क किनारे कई किलोमीटर तक पड़ी हुई है इस कारण सैकड़ों लोग अब तक चोटिल हो चुके हैं।
क्षेत्रीय जनता द्वारा कई बार तहसील दिवस में इसकी शिकायत की गई। पूर्व में तैनात रहीं उपजिलाधिकारी ने कई बार विभागीय अधिकारियों से कहा लेकिन विभाग के लोग तो अपने में मस्त हैं। दुर्घटना की सूचना पर पहुँचे बलरई थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने घायल युवक को उपचार के लिए कांस्टेबल तरुण, राहुल कुमार की सहायता से जिला अस्पताल भेज दिया जहां उपचार जारी है।