Etawah News: Basic Scout Master and Advance Captain training camp organized
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक कार्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ के निर्देशानुसार जिला संस्था आगरा के सानिध्य में बेसिक स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन, एडवांस स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 12 -03-23 से 18- 03-23 तक मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज पालीवाल पार्क, आगरा में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर जनपद आगरा के यशस्वी जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार मुख्य अतिथि रहे ,जिन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । आगरा मंडल आगरा के सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री राकेश कुमार सैनी ने मुख्य अतिथि का स्काउट परंपरा के अनुसार स्कार्फ पहनाकर एवं बैज लगाकर स्वागत किया।
ग्रांड कैंप फायर में विशिष्ट अतिथि मुफीद ए आम इंटर कॉलेज आगरा के सम्मानित प्रधानाचार्य श्री विशाल मालिक का एडवांस स्काउट मास्टर कोर्स के एलओसी डॉ विपिन कुमार ने स्कार्फ पहना कर स्वागत किया । जिला आयुक्त स्काउट डा०अनिल वशिष्ठ,जिला आयुक्त गाइड डॉ ममता शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज, जिला सचिव श्रीमती रेनू भारद्वाज एवं जिला संस्था के अन्य पदाधिकारियों का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। कैंप फायर में प्रशिक्षणार्थियों ने समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए नाटक प्रस्तुत किए जो कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण आदि पर आधारित थे।
मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है तथा विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करती है इससे बच्चों में आत्मानुशासन एवं साहसिक गुणों का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि डा ०अनिल वशिष्ठ ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्काउटिंग की गतिविधियां निश्चित तौर पर बालक को स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ नैतिक गुणों का भी विकास करती है। प्रशिक्षण शिविर में जनपद के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के 4 दर्जन प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रादेशिक कार्यालय लखनऊ द्वारा एडवांस स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन के एलओसी डॉ विपिन कुमार एवं श्रीमती भावना। बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन के एलओसी डॉक्टर सुनील कुमार सिंह एवं विनीता चौधरी,प्रशिक्षक श्री लाखन सिंह,श्री ऋषि कुमार,श्री हरिचंद,श्री राजकुमार शाक्य,श्रीमती पविता,श्रीमती सपना वर्मा रहे। प्रशिक्षण शिविर की आख्या डॉ विपिन कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई जिसमें विगत 7 दिनों में किए गए क्रियाकलापों ( सैद्धांतिक तथा प्रयोगात्मक ) बिंदुओं को संक्षिप्त रूप में पेश किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला आयुक्त स्काउट द्वारा सभी अतिथियों,संस्था के प्रधानाचार्य एवं प्रशिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।

