Etawah News: बैंको ने नगर के रेहड़ी पटरी दुकानदारों को ऋण प्रदान किया

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नगर के डेढ़ दर्जन रेहड़ी पटरी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत दस- दस हजार रूपए का ऋण प्रदान किया गया। नगर की दो बैंकों ने लाभार्थियों को उक्त ऋण का सदुपयोग करने की सलाह दी है।
जसवंतनगर में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक हिमांशु बाजपेई ने बताया कि उनकी बैंक शाखा ने आज 8 लाभार्थियों को दस- दस हजार रुपए का ऋण प्रदान किया है जिससे स्वरोजगारी अपने व्यवसाय को सुव्यवस्थित कर सकेंगे उन्हें नाजायज ब्याज पर सूदखोरों से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं होगी। हाईवे पर इटावा रोड स्थित यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक निर्मल दीक्षित ने बताया कि उनकी बैंक शाखा द्वारा आज 10 रेहड़ी पटरी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत प्रति लाभार्थी दस हजार रूपए का ऋण प्रदान किया है उनकी बैंक शाखा ने अब तक 84 लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया है। रेहड़ी पटरी दुकानदारों के राष्ट्रीय संगठन नासवी नेता इरशाद अहमद ने भी सर्वे एवं ऋण प्रपत्र तैयार करने इत्यादि में सहयोग प्रदान किया।