Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: इटावा स्टेडियम में चौ. चरण सिंह क्रिकेट लीग आयोजित

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: ज्योतिबा फुले स्टेडियम इटावा में डॉ. लोहिया, डॉ. अम्बेडकर, चौ. चरण सिंह क्रिकेट लीग आयोजित किया गया जिसमे आज समाजवादी जिला कार्यकारिणी ने फाइनल मैच जीता। मैच दौरान ‘अध्यक्ष’ जिला पंचायत ‘इटावा’ अभिषेक यादव (अंशुल) व उनके छोटे भाई आर्यन यादव ने क्रिकेट मैच खेला। टीम चौधरी चरण सिंह 11, टीम लोहिया 11, टीम प्रेस 11, टीम अंबेडकर 11 कुल 4 टीमो ने मैच प्रतिभाग किया। मैच का आयोजन सपा जिला उपाध्यक्ष अवनीश राजपूत के अगुवाई में किया गया।
गोपाल यादव जिलाध्यक्ष, पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, विवेक यादव, अशोक यादव, शिव प्रताप राजपूत, उमेश राजपूत उर्फ डुल्ले, मनोज यादव बंटी, बबलू चौहान, सचिन यादव, फरियाद भारती, गौरव अलियापुर एवं इटावा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता ने लिया मैच में भाग