Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: स्कूल के बाहर खड़े अवैध वाहनों पर कार्यवाही से मची भगदड़ में बच्चा गिरा लगी चोट

भगदड़ से अभिभावकों में नाराजगी

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: सेंट मेरी इंटर कालेज के बाहर सुबह अचानक हुई परिवहन विभाग की कार्यवाही से छोटे छोटे बच्चों को स्कूल छोड़ने आये वाहनों में में अचानक भगदड़ मच गई वे बच्चों को छोड़कर ARTO की गाड़ी देखकर इधर उधर अपनी गाडी भगाने लगे जिससे टकराकर एक बच्चा अपने पिता के वाहन के संतुलन बिगड़ने से गिरकर घायल भी हो गया। बच्चों को सुबह विद्यालय छोड़ने आये अभिभावकों में ARTO की इस कार्यवाही से बेहद नाराजगी देखी गई।

वंश उपाध्याय हुआ घायल
वहीं जानकारी के अनुसार थाना फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी
सेंट मेरी इंटर कालेज का कक्षा 8 का छात्र वंश उपाध्याय पुत्र अनिल उपाध्याय भगदड़ में अपने पिता की स्कूटी से गिरकर घायल हो गया। जिसे मोतीझील जिला अस्पताल ले जाकर मल्हम पट्टी कराई गई।

Etawah News: The child fell in the stampede due to the action on illegal vehicles parked outside the school, got hurt

गाड़ी चालको की समस्या
वहीं मौके पर मौजूद गाड़ी चालको का कहना था कि, हमारी गाड़ी के कागज कम्प्लीट है फिटनेस व बीमा भी है बस स्कूल से अटैच होने का कोई प्रमाण पत्र या अधिकृत पत्र हमे नहीं मिला हुआ है जिसे हम एआरटीओ साहब को दिखा सकें। जिसके न होने से हमारा चालान कर दिया गया है। अब हमारी गाड़ी भी थाने में बन्द हो गई है अब हमारी परेशानी यह है कि जिन छोटे बच्चों को हम सुबह घर से स्कूल लेकर आये है उन्हें वापस छोड़ने कैसे जाएंगे। उन बच्चों के अभिभावक भी चिंतित होंगे और छोटे बच्चे भी परेशान होंगे।

वही दूसरी ओर ARTO मोहम्मद कयूम का कहना था कि, उन गाड़ियों पर कार्यवाही की गई है जिनकी फ़िटनेस कम्पलीट नही है। लायसेंस नही है या गैस किट की परमिशन नही है बीमा नही है। उन्होंने कहा कि, यदि कोई गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो जाये तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

स्कूल प्रशासन की सलाह
इस मामले पर स्कूल प्रशासन ने कहा है कि,अब बड़ी चिंता की बात यह है यदि सुबह स्कूल के समय बिना किसी सूचना या पूर्व नोटिस के स्कूल के बाहर खड़े इन वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही दोबारा होगी तो किसी भी दिन भगदड़ में इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है तब इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। जिला प्रशासन को इस समस्या का कोई ठोस निदान निकालना चाहिये और परिवहन विभाग इन गाड़ियों के मालिकों को नोटिस दे जिससे समय रहते वे अपने कागजात भी पूरे कर सके नही तो इस तरह की कोई दुर्घटना भविष्य में दोबारा भी अवश्य ही घटित हो सकती है। आज की धरपकड़ कार्यवाही में रमेश,विश्वनाथ सिंह पीआरडी, शिवराज व सुमित मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स