Etawah News: अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी ने मास्क व कम्बल वितरण किया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा- 20 दिसंबर 2020 अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आज पचराहा पर मास्क व कम्बल वितर का कार्यक्रम किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह जी व शहर कोतवाल वचन सिंह सिरोही जी उपस्थित रहे
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह जी ने कहा कि मास्क अवश्य लगाएं और सामाजिक दूरी बनाए रखें ।
संस्था के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान राईन ने कहा हमारी संस्था अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी समाज के हित के लिए हमेशा तत्पर रहेगी संस्था के उपाध्यक्ष शाहिद हुसैन,प्रदेश सचिव इकरार अहमद ने कार्यक्रम में आए हुए अथितियों को प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि संस्था पिछले कुछ समय से गरीब, दुर्बल असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे है तेज हवाओं के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है इसलिये लोगों की मदद कर कम्बल बाटने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन रौनक इटावी जी ने किया। इस मौके पर संस्था जिला उपाध्यक्ष मुहम्मद साजिद, शहर अध्यक्ष मुराद अली, शहर महासचिव मुहम्मद नाजिम, आसिफ जादरान, रिजवान फरीदी दिलशाद कुरैशी आदि मौजूद रहे।