Etawah News: आम आदमी पार्टी इटावा ने संशोधित जिला कमेटी का गठन कर, चुनाव की तयारी में जुटने का लिया संकल्प

संवाददाता महेंद्र बाबु
इटावा: आम आदमी पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस शहर के एक होटल में आयोजित की गई जिला प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने नई जिला कार्यकारिणी इटावा को संशोधित करते हुए बताया कि कुछ कार्यकर्ताओं ने नई कार्यकारिणी घोषित कर और नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की थी जिसको प्रदेश नेतृत्व ने संज्ञान लिया और उनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया आज संशोधित जिला कमेटी का गठन किया गया जिसमें युवाओं के साथ सर्व समाज को प्राथमिकता दी गई है।
जिला प्रभारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने संशोधित कार्यकारिणी को आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए सभी से अनुरोध किया है और कार्यकारिणी में जोश भरते हुए सभी को संदेश दिया की सभी कार्यकर्ता पार्टी के काम में लग जाएं, आने वाला समय आम आदमी का है मुफ्त बिजली,पानी, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा को लेकर लोग आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित हो रहे हैं निश्चित ही 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
संशोधित जिला कार्यकारिणी इस प्रकार है-
संजीव शाक्य को जिला अध्यक्ष
वंदना मिश्रा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष,
इकरार अहमद जिला उपाध्यक्ष / मीडिया प्रभारी,
संजीव शर्मा जिला उपाध्यक्ष,
रिचा कुशवाहा जिला महासचिव,
हेमंत कठेरिया जिला सचिव,
नंदकिशोर जिला सचिव,
बृजेंद्र जैन जिला कोषाध्यक्ष,
पुष्पेंद्र यादव सोशल मीडिया प्रभारी,
दीपक राज सदस्य अनुशासन समिति,
सिपिन कुमार यादव, विपिन लाल अंबेडकर,मुनेश दिवाकर, चीनी पंडित,आजाद मोहम्मद, सुखदेव मेहता, रजनीश पोरवाल, कृष्ण कांत त्रिपाठी, विकास बाबू, मोहम्मद हाशिम, जीशान अंसारी, सतीश चंद्र, पंकज कुशवाह, राम प्रकाश शुक्ला, तुलाराम को सदस्य बनाया गया है।
वार्ता में महिला अध्यक्ष हेमलता दोहरे, महिला जिला उपाध्यक्ष अंजना दोहरे, यूथ विंग अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष बलवीर सिंह कठेरिया, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष वीरू कठेरिया एडवोकेट, सदानंद, नीलेश, सौरभ, हिमांशु वर्मा, शेखर,कपिल आदि लोग उपस्थित रहे।