Etawah News : बाजार में भीड़ कम नहीं, पुलिस ने ठेलों को लगवाया दूर

दिलीप कुमार इटावा : प्रशासन द्वारा बाजार में लगने वाली मंडी को बंद कराए जाने के बावजूद भीड़ कम होती नजर नहीं आ रही। ऐसे में बुधवार को पुलिस ने बाजार में लगने वाले फल, सब्जी आदि के ठेलों को दूर-दूर लगवाया। साथ ही लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर खरीदारी करने की अपील की गयी। इसके साथ ही पुलिस ने बेवजह सड़क पर घूमने वाले लोगों को चेतावनी देकर वापस घर भेज दिया।
बुधवार को अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार का माहौल कुछ बदला बदला नजर आया। मंगलवार को ही जिलाधिकारी के निर्देश पर बाजार में लगने वाली मंडी को बंद करा दिया गया था। ऐसे में बाजार में फल व सब्जी के लिए लगने वाले ठेले को पुलिस ने निश्चित दूरी पर लगवाया। इस दौरान दुकानदारों के साथ खरीदारी करने वाले लोगों को भी हिदायत दी गई कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। निश्चित दूरी बनाकर रखें साथ ही बेवजह बाजार में घूम रहे लोग व खरीदारी के बाद सीधे घर जाएं। बुधवार को बाजार में कई थोक दुकानों पर अन्य राज्यों से आया सामान भी उतरता हुआ नजर आया। ऐसे में साफ है कि पिछले कई दिनों से आटा,तेल, दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थों की कमी के बाद अगले कुछ दिनों में बाजार की स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।