Etawah News: भरथना से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ने चुनाव अधिकारी पर आरोप लगाया, नहीं कराए हस्ताक्षर

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: भरथना विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सत्य नारायण ने नामांकन पत्र खारिज होने पर चुनाव अधिकारी पर आरोप लगाया कि समय के बावजूद दसवें प्रस्तावक से हस्ताक्षर नहीं कराए। नामांकन खारिज होने से चुप नहीं बैठूंगा, न्याय के लिए संघर्ष करुंगा।
सत्य नारायण का कहना है कि एक प्रस्तावक अनिल कुमार के हस्ताक्षर होना शेष रह गया था। निश्चित समय पर उसको लेकर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंचा लेकिन उन्होंने उसके हस्ताक्षर नहीं कराए। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत करूंगा, पार्टी हाईकमान को अवगत करके अग्रिम रणनीति बनाई जाएगी। दूसरी ओर चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम भरथना विजय शंकर तिवारी का कहना है कि निर्धारित समय में प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया तथा नामांकन पत्र का प्रारूप 26 भी अधूरा पाया गया। इसके तहत नियमानुसार नामांकन पत्र खारिज किया गया है।