Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : दशहरा पर नहर में नहाने गए युवक की नहर में डूबकर मौत

 

आशीष कुमार : इटावा जसवंत नगर भोगनी पुर प्रखण्ड नहर के पुल पर हर साल राम नवमी पर छोटा सा मेला आयोजित होता है। जिस पर पास की कई गांवों के लोग इकट्ठे होते हैं और शादियों के मंडप में जो आम की लकडी लगाई जाती हे उसका प्रवाह करने हर्षोल्लास के साथ यहां पर आते हैं और कई लोग बच्चों का मुंडन कराने भी आते हैं इसका यहां काफी भीड़ इक्कट्टी हो जाती है इस कारण यहां पर एक विशाल भीड़ एकत्र हो जाती है इस कारण यहां पर कई नौजवान नहर में स्नान भी करते हैं और मंगल कामना करते हैं कि हमारे पाप धुल गए। यहां पर एक मन्यता यह भी है कि यहां हर साल कोई न कोई घटना होती रहती है जिससे किसी ना किसी परिवार में दुख का कारण बनता है । यहां पर यही क्रम चल ता अा रहा है। यहां पर आज तक प्रशासन ने आज तक ठोस इंतजाम नहीं किया न ही यहां पर कोई गोताखोर की नियुक्ति नही की जाती।

आज अजय कुमार उम्र 22 साल पिता का नाम श्री मनसा राम जो ग्राम सिसहाट गांव का निवासी था । जिसकी पानी में डूबकर कर मृत्यु हो गई।मृतक अजय कुमार को नहाते हुए करीबन 2 घंटे हो गए। उसके बाद में जब पानी में डूबकी लगाई तो वापिस नहीं आया उसके साथ वालों ने आवाज लगाई कि वह डूब चुका है। चार घंटो घंटे बाद उसके शव को स्थानीय गोताखोर की मदद से खोजकर निकाला।

अगर यहां पर प्रशासन के द्वारा कोई गोताखोर युक्त होता तो शायद अजय कुमार की जान बचाई जा सकती थी पर अनेकों बार घटना होने पर भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया ।हर साल सिलसिला चलता अा रहा है ।अगर यहां पर किसी vip के रिश्तेदार की घटना हो जाती तो प्रशासन कब का सबक ले चुका होता।मगर यहां तो गरीब की कोई सुनने वाला ही नहीं यहां आए दिन कोई-न-कोई घटना होती रहती है नहीं हां पर प्रशासन के द्वारा कोई सुविधा दी जाती हे ना ही प्रशासन से इजाजत ली जाती है घटना होने के बाद भी लीपा पोती हो जाती है व्यक्ति की जान चली जाती हे फिर भी यहां कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। न्यूज़ लिखी जाने तक पुलिस के द्वारा पंचनामा भरा जा चुका था ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स