Etawah News: मारुति वैन व ऑटो में भिड़ंत, एक गंभीर।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा: इटावा बरेली हाईवे पर मारुति वैन व ऑटो में हुई जबरदस्त भिड़ंत जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा मारुति वैन में सवार लोग मौके से भागने में सफल रहे । घटना आज दिन के लगभग 3:00 बजे की है जब एक मारुति वैन संख्या (यूपी 84 S 83 55) तथा ऑटो (यूपी 75 बीटी 4065) की भिड़ंत इटावा से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल उदयपुरा के ठीक सामने घटित हुई जिसमें दोनों ही वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें ऑटो चालक अजय कुमार पुत्र टीकाराम निवासी खरदूली थाना वैदपुरा बुरी तरीके से घायल हो गया तथा मारुति वैन चालक मौके से भागने में सफल रहा।
स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी की सेकंड मोबाइल गाड़ी से हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल विवेक, कैलाश, गौरव पनवार ने मौके पर पहुंचकर घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया तथा दोनों ही वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए थाना फ्रेंड्स कॉलोनी ले गए। साथ ही आपको बताते चलें कि इटावा बरेली हाईवे की जो स्थिति वर्तमान में है वह बहुत ही दयनीय है पूरा हाईवे गड्ढों में तब्दील हो चुका है माउंट लिट्रा जी स्कूल के ही सामने एक ही महीने में यह दूसरी घटना है इससे पहले की घटना में ऑटो तथा मोटरसाइकिल की भिड़ंत हुई थी जिस में भी कई लोग घायल हुए थे इटावा बरेली हाईवे पर हजारों वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं तथा हाईवे के गड्ढा युक्त होने के कारण कोई ना कोई घटना प्रतिदिन घटती रहती है जिस पर शासन व प्रशासन मौन रहता है।