Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: सैफई पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा हादसा, रेवाड़ी-कानपुर पाइप लाइन से पेट्रोल चोरी का प्रयास

संवाददाता: मनोज कुमार

जसवंतनगर/ इटावा: सैफई में थाना पुलिस की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया शातिर चोरों ने हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड रेवाड़ी कानपुर की बड़ी पाइप लाइन में क्लेम्प लगाकर पेट्रोल चोरी का प्रयास किया लेकिन सफल नही हुये और मौके पर सभी सामान छोड़कर फरार हो गए।
सैफई में इस तरह की एक घटना 17 अप्रेल 2018 को नगला बिहारी के पास हुई थी। उसमें भी तेल चोरी का प्रयास किया गया था। 6 जून की रात्रि पुनः रेवाड़ी से कानपुर के लिए बिछाई गई बड़ी पाइपलाइन में क्लेम्प फिट करके उसमें से तेल चुराने की कोशिश की लेकिन सैफई पुलिस के गश्त के चलते चोर सभी सामान मौके पर डालकर भाग निकले।

सैफई थाने में मु. हमीद इसी सप्ताह सैफई के प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं। इस कारण वह क्षेत्र को समझने के लिए 24 घंटे इलाके में दौड़ भाग कर रहे हैं। कल वह लगभग 12 बजे के बाद डिग्री कॉलेज के पीछे एक्सप्रेस वे के बाईपास रोड पर गश्त कर रहे थे। पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए दो तीन बार उधर से गुजरी लेकिन पुलिस को अंदेशा नहीं था कि उसके द्वारा बजाए गए सायरन से एक बहुत बड़ी घटना होने से टल गई। अन्यथा रेवाड़ी से कानपुर की लिए बिछाई गई विशाल पाइपलाइन में चोरों ने सेंधमारी कर ली होती। हिंदुस्तान पावर कारपोरेशन लिमिटेड की रेवाड़ी कानपुर पाइपलाइन जिसमें डीजल पेट्रोल व मिट्टी का तेल उच्च दबाव से रेवाड़ी से कानपुर की तरफ प्रवाहित होता है। यह पाइप लाइन सैफई से होकर गुजरी है। 6 जून को रात्रि में 12:58 बजे कानपुर के कंट्रोल रूम को पाइप लाइन में कुछ गतिविधि होने का संकेत मिला जिसकी सूचना कंट्रोल रूम ने तुरंत अपनी रात्रि गश्त टीम को दी और मौके पर पहुंचकर साइड देखने को कहा नाइट सुरक्षा सुपरवाइजर लगभग 2 बजे साइड पर पहुंचा तो देखा चैनेज नम्बर 305.039 किलोमीटर पर एक लगभग 8 फुट का गहरा गड्ढा किया गया है और गड्ढे में एक छोटी इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन चालू हालत में चल रही है जिसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का मौका मुआयना किया। जिसमें सीओ सैफई राकेश वशिष्ठ, व प्रभारी निरीक्षक सैफई मु० हमीद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । सीओ सैफई ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। हिंदुस्तान पैट्रोलियम लिमिटेड के प्रबंध परिचालन प्रशांत शर्मा द्वारा थाना सैफई में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ज्ञात है कि पूर्व में इस तरह की चोरी की घटनाओं से सबक लेकर वर्ष 2018 में पीड्स सिस्टम शुरू किया गया था जिसमें ओएफसी केवल वैस आधार सिस्टम द्वारा जानकारी मिल जाती है और अलार्म बजने लगता है जब कोई व्यक्ति पेट्रोल पाइप के पास या पाइप के ऊपर गतिविधि करें तो कानपुर में अलार्म बज जाता है। कल रात भी वही हुआ एक तरफ पुलिस गश्त में सक्रिय थी, दूसरी तरफ चोर पुलिस का सायरन सुनकर भाग गए और कानपुर में कुछ देर पहले ही अलार्म बज गया और सिक्योरिटी व पुलिस मौके पर पहुंच गई थाना पुलिस ने मौके पर एक हथौड़ी, लगभग 100 मीटर वायर, एक मिनी इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन, एक फावड़ा, तीन गमछा, दो लंबी लोहे की रॉड बरामद की। रॉड का प्रयोग पाइप का पता लगाने के लिए किया जाता था और वेल्डिंग मशीन का प्रयोग पाइप में क्लेम फिट करने के लिए किया जाता था। थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके अभियुक्तों के बारे में सुरा कशी करना शुरू कर दिया है।

चोरों द्वारा सबसे पहले गहरा गड्ढा खोदकर पाइप तक पहुंचा जाता है उसके बाद पाइप के ऊपर एक मजबूत क्लैंप को वेल्डिंग के जरिए फिट करते हैं। उसके बाद उसमें दूसरा हिस्सा फिट करके बोल्ट से कसा जाता है और उसके बाद एक लंबा पाइप निकाल कर उसमें नोजल फिट किया जाता है और उसी नोजल के सहारे मुख्य पाइप में छेद किया जाता है। जिससे पेट्रोल चोरी की जाती है। देशभर में ऐसी तमाम घटनाएं सामने आ चुकी हैं और कई मुकदमें भी दर्ज किए गए हैं। पाइप लाइन से डीजल पेट्रोल चोरी करने वाले शातिर बदमाश बहुत ही एक्सपर्ट होते हैं। क्योंकि जरा सी लापरवाही से बहुत बड़ी जनहानि होने की संभावना रहती है। इसलिए इस कार्य को चोर बड़ी सफाई से करते हैं। क्योंकि अगर जरा सी भी चूक हुई तो 1 घंटे में लगभग 10 लाख लीटर डीजल बाहर खेतों में पहुंच जाएगा।

पेट्रोल डीजल मिट्टी का तेल सप्लाई करने वाली विशाल पाइपलाइन हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की संपत्ति है और यह हरियाणा के रेवाड़ी से कानपुर तक बिछाई गई है। इस पाइपलाइन की कुल लंबाई 443 किलोमीटर है और 8 फ़ीट गहरी है। इस पाइपलाइन में डीजल, पेट्रोल, मिट्टी का तेल, मांग के अनुसार सप्लाई किया जाता है सप्लाई हो रहे पेट्रोल डीजल की स्पीड लगभग 200 किलोमीटर प्रति घंटा होती है और 1 घंटे में 7 से 10 लाख लीटर डीजल, पेट्रोल, केरोसिन सप्लाई किया जाता है।

शातिर चोरों द्वारा पाइप लाइन में छेड़छाड़, गड्ढा खोदना, क्लैंप लगाना पाइप में छेद कर डीजल निकालना आदि से संबंधित इटावा औरैया मैनपुरी कानपुर देहात में अब तक लगभग 25 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। जिसमें सबसे पहला मुकदमा 16 फरवरी वर्ष 2016 को थाना चौबिया में दर्ज किया गया था। उसके बाद 7 मई को 25 वां मुकदमा थाना सैफई में दर्ज किया गया है।इससे इससे पूर्व थाना सैफई में 17 अप्रैल 2018 को एक मुकदमा दर्ज किया गया था।जब नगला बिहारी के पास पेट्रोल चोरी करने का प्रयास किया गया चार जिले में अब तक 25 मुकदमे दर्ज किए गए है। जिनमें थाना भरथना में सबसे ज्यादा 7 मुकदमे, चौबिया में 4, थाना सहायल जिला औरैया में 3, थाना करहल जिला मैनपुरी में 3, थाना दिबियापुर जिला औरैया में 2, थाना अछल्दा जिला औरैया में 2, थाना बिधूना जिला औरैया में 1, थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात में 1, थाना सैफई जिला इटावा में 2 मुकदमे पंजीकृत कराए गए है। चार जिलों में 25 मुकदमें दर्ज कराए गए हैं लेकिन पुलिस को सिर्फ दो चार मुकदमे में ही सफलता मिली है।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स