आशीष कुमार
इटावा।जसवंतनगर/इटावा। खेड़ा धौलपुर ओवर ब्रिज के पास एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को किसी वाहन ने रौंद डाला उसकी जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया गया है कि बीती रात उक्त 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति हाईवे पर मीठेपुर की ओर से पैदल चलकर आ रहा था तभी किसी वाहन ने उसे रौंद दिया। सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर उप निरीक्षक सुबोध सहाय व कांस्टेबल विपिन, सचिन, मनोज व भीष्मपाल ने शीघ्र ही उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जहां सुबह 5 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई। उसके पास किसी भी तरह का कोई पहचान पत्र इत्यादि नहीं मिला इसलिए अभी तक उसकी कोई पहचान नहीं हो सकी है।