Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: प्राथमिक विद्यालय भैंसरई व उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला छत्ते में मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस

संवाददाता अतुल कुमार
इटावा: जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्राथमिक विद्यालय भैंसरई व उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला छत्ते में विद्यालयों की प्राचार्यो व ग्राम प्रधानो ने झंडा फहराया। प्रधानाचार्य श्री मती अभिलाषा तिवारी ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि स्वतंत्र देश में पैदा हुए। इसके महत्व को समझते हुए सभी व्यक्तियों को निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आवाह्न किया।
ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता देवी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए उन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खाद्य सामग्री का वितरण भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर ग्राम स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही ग्राम में शत प्रतिशत टीकाकरण हो जाएगा।