Etawah News : इटावा में जिला प्रशासन ने डाक्टरों के लिए 6 होटलों को किया अधिग्रहित

मनोज कुमार राजौरिया इटावा : कोरोना संक्रमण से लोगों को निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के इटावा में जिला प्रशासन ने शासन के निर्देश पर 6 होटलों को अधिकृत कर लिया है। इन होटलों में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को चेक करने वाले डाक्टर कैंप लगाएंगे। इटावा के जिलाधिकारी
जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आपातस्थिति को देखते हुए मरीजों की देखभाल कर रहे डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल स्टाफ को क्वारैन्टाइन
करने के लिए शहर के बड़े होटल चाणक्य, अमर आशियाना, विशाल प्रेम, चैधरी पैलेस, जाॅली होटल, होटल ममाज को समस्त मानव संसाधन, प्रबंधन व्यवस्थापन, फर्नीचर, शौचालय सहित जरूरी सामग्री के साथ तत्काल प्रभाव से अधिकृत कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर इस पूरी प्रक्रिया में शिथिलता बरती जाती है तो उसके खिलाफ गृह मंत्रालय की अधिसूचना के उल्लंघन के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर चिकित्सा अधिकारी डा.श्रीनिवास ने होटलों का अधिग्रहण कर लिया है।
बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग में पालिका परिषद के नगर स्वास्थ्य अधिकारी व उनकी टीम लगी हुई है। दो दिनों में 281 लोगों की स्क्रीनिंग शहर के विभिन्न मोहल्लों में की गई ।