Etawah News: 36 हजार युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन की मंजूरी

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जनपद में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट व स्मार्ट फोन दिए जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। जनपद के अब तक 36 हजार युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए जनपद के 200 युवाओं को लखनऊ भेजने का निर्देश दिया गया है। युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार ने विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन देने का फैसला किया है। योजना के तहत जनपद के उच्चतर शिक्षण संस्थानों, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल व नर्सिंग कालेजों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को यह लाभ प्राप्त होगा।
छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन उनके महाविद्यालय से ही वितरित किए जाएंगे। इसके लिए अगले चरण में जन प्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा। क्या है योजना प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे टैबलेट व स्मार्ट फोन के माध्यम से छात्रों को विभिन्न विभागों की विकास की योजनाओं से अवगत कराया जाएगा और नवीनतम अपडेट के साथ समय-समय पर नई जानकारी साझा की जाएगी। इसके अतिरिक्त संबंधित विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या संस्थान द्वारा फ्लैश मैसेज के माध्यम से छात्रों को कक्षा पाठ्यक्रम आदि की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों की सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
राजू राणा जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा ने जानकारी देते हुए बाते की योजना से आच्छादित होने वाले विभाग उच्च शिक्षा के तहत सभी महाविद्यालय, तकनीकी शिक्षा, डिप्लोमा, कौशल प्रशिक्षण, आइटीआइ, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले राजकीय मेडिकल कालेज, पैरामेडिकल महाविद्यालय, पैरामेडिकल तथा नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं। जनपद के 36 हजार छात्र-छात्राओं ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कराया है। प्रथम चरण में 200 छात्र-छात्राएं 25 दिसंबर को लखनऊ जाएंगे जहां पर मुख्यमंत्री इन्हें टैबलेट व स्मार्ट फोन देंगे।