Etawah News: खंभे से टूटकर गिरे तार के करंट की चपेट में आने से एक सुअर समेत 3 भैंसों की मौत

आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: सैफई मार्ग पर स्थित खप्पर वाले बाबा आश्रम के पास खेत में चर रही भैंसें खंभे से टूटकर गिरे तार में आ रहे करंट की चपेट में आ गई, जिससे एक सुअर समेत 3 भैंसों की मौत हो गई। नगर क्षेत्र अहीर टोला निवासी विपिन यादव व यादव नगर निवासी बंशीलाल लाल आदि की भैंस खेत पर चर रही थी।
इसी दौरान बिजली के खंभे के झूलते तार बड़ी लाइन के तार जमीन पर पड़े होने से करंट आ जाने से भैंसें करंट की चपेट में आ गई, जिससे 3 भैंसों की माैके पर ही मौत हो गई साथ मे एक सुअर भी करेंट की चपेट आ गया उसकी भी मौत हो गई। पीड़ित पशुपालकों ने बताया है कि हादसे में करीब ढाई लाख से अधिक कीमती पशुओं की मौत हुई है। पशुपालक विधुत विभाग के खिलाफ आक्रोशित हैमौके पर पर पहुँची। पिआरबी4614 अजय तोमर, नरेन्द्र सिंह मौके पर पहुँचेजिन्होंने बिजली बन्द कराई तब तक भैसों की मौत हो चुकी थी।