Etawah News: ओरिएंट स्ट्रक्चर के 22 लोग स्वास्थ्य विभाग की गलती से कोरोना पॉजिटिव

आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर सिक्सलेन हाइवे और हाइवे पर ओवरब्रिज बनाने वाली ओरिएंट स्ट्रक्चर कम्पनी प्रायवेट लीमिटिड कम्पनी में काम करने वाले 22 कर्मियों के नाम कोरोना पॉजिटिव की लिस्ट में आने से जसवंतनगर में गुरुवार को हड़कम्प कट गया।
दरअसल में लिस्ट में जो नाम थे ,वह इस कम्पनी के जसवंतनगर के केम्प के लोगों के थे। कम्पनी के कर्मी कैस्थ गांव स्थित तहसील के करीब कचौरा बायपास पर केम्प में आवासित है।
जिले की गुरुवार को निकली कोरोना लिस्ट में कुल 155 नाम थे, जिनमे 26 जसवंतनगर के थे। जिनमे चार लोग क्रमशः झीला गांव के 2, कुरसैना गांव का 1 और एक सीएचसी जसवंतनगर का निवासी था । अकेले 22 नाम
इस कन्सट्रक्सन कम्पनी के कोरोंना पॉजिटिव दर्शाए गए थे। लिस्ट में इंन सबको एंटीजिंन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया था । 5 मई को इनका टेस्ट होना और टेस्ट स्वास्थ्य विभाग की टी-3 टीम द्वारा किया बताया गया था।
सोशल मीडिया पर जैसे ही इस कम्पनी के 22 कर्मियों के पॉजिटिव होने की खबर चली, कम्पनी के लोग भौचक रह गए, क्योंकि किसी कर्मी का एंटीजिंन टेस्ट 4 या 5 मई को हुआ ही नही था। पहले हुआ था, तब कोई पॉजिटिव नही निकला था। कम्पनी के अफसर सीधे सीएचसी जसवंतनगर के प्रभारी के पास पहुंचे। अन्य अफसरों की कुंडी भी खटखटायी। बाद में इटावा कोरोना फीडिंग कंट्रोल और सीएमओ तक को सूचना दी गयी।
छानवीन के बाद दोपहर सीएचसी जसवंतनगर प्रभारी डॉ सुशील कुमार ने जानकारी देते साफ किया कि कम्प्यूटर ऑपरेटर की गलती से ये कंस्ट्रक्सन कम्पनी के कर्मी जिला लिस्ट में नेगेटिव की जगह पॉजिटिव दर्ज हो गए हैं।