Etawah News: विवाह के बंधन में बंधें 121 जोड़े

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को नुमाइश पंडाल में 121 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। इस मौके विशिष्ट अतिथि पर डॉ रामबाबू हरित ने सभी वर-वधुओं के पास पहुंचकर उन पर पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि जितने जोड़े विवाह के बंधन में बंध रहे हैं, वे एक दूसरे का सम्मान करें और अपने घर के बड़े-बुजुर्गों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद लें।
विवाह समारोह के दौरान हिंदू कन्याओं ने अपने-अपने वर को मालाएं पहर्नाइं। पंडित जी ने मंत्रोच्चार के दौरान हिंदू जोड़ों का रीति-रिवाज से विवाह की सभी रस्में अदा कराईं।
आयोजित उक्त कार्यक्रम में प्रा0जिला कार्यक्रम अधिकारी , सुरेश कुमार यादव , जिला विकास अधिकारी , जिला समाजकल्याण अधिकारी , जिला प्रोबेशन अधिकारी एवम श्रीमती सावित्री कठेरिया , विधायिका भरथना , इटावा द्वारा यह पुनीत कार्य सम्पन्न कराया गया।