Etawah News: सवारियों के साथ लूट/ छिनैती/ चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 07 सदस्यों गिरफ्तार।

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपराध इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा हाइवे पर सवारियों के साथ लूट/ छिनैती/ चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय लूट/ छिनैती/ सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 07 सदस्यों ( 05 पुरुष व 02 महिला ) को घटना में प्रयुक्त 02 कार, आभूषण ( कुल बरामदगी अनुमानित कीमत 20 लाख), 230 ग्राम नशीला पदार्थ व 52434 रुपए नगद सहित गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 22.02.2021 को थाना सिविल लाइन पर वादिया रुबी पत्नी सुनील कुमार यादव निवासी 28 बटालियन पीएसी गेट न0-02 के सामने थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा द्वारा सूचना दी गयी कि वह दिनांक 06.01.2021 को आगरा जाने के लिए आईटीआई चौराहा पर खडी थी तभी एक बुलेरो गाडी संख्या यूपी 81 वाई 4782 मेरे पास आकर रुकी जिसमें पहले से 03 पुरुष व महिलायें बैठी हुयी थीं । गाडी चालक द्वारा मुझे बताया कि ये सभी सवारियॉ आगरा की है चालक की बात पर विश्वास कर मै उस गाडी में बैठ गयी । मुझे उन लोगो ने सिरसागंज पर गाडी से यह कह कर उतार दिया की गाडी में कुछ खराबी हो गयी है तो मैं गाडी से उतर गयी , जैसे ही मैं गाडी से उतरी वे सभी लोग गाडी को लेकर वहॉ से भाग गये थे। मेने गाडी से उतरने के बाद अपना सामान चैक किया तो मेरे पर्स से एक सोने की चैन पीली धातु , दो जोडी कानो के टॉप्स, तीन जोडी पायल, 05 हजार रुपए चोरी कर लिए गए थे जिसके संबंध में वादिया की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0स0 59/21 धारा 379,420 भादवि अभियोग बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे चोरी की घटना का शीघ्र सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसओजी टीम व थाना सिविल लाइन से दो टीमों का गठन किया गया था ।
इसी क्रम में दिनाकं 18.05.2021 को पुलिस टीम द्वारा नुमाइश चौराहा के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मु0अ0स0 59/21 से संबंधित बदमाश दो गाडियों में ग्वालियर की तरफ से आ रहे है जो किसी लूट/ चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है । सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए तत्काल भदावरी भैंस जमुनापारी प्रजनन केन्द्र के पास सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी पुलिस टीम को दो गाडियां भिंड की ओर से आती हुयी दिखायी दी जिनकी ओर मुखबिर द्वारा इशारा कर बताया कि यही वो गाडियां है पुलिस टीम द्वारा उक्त गाडियों को रोकने का इशारा किया गया तो गाडी चालकों द्वारा गाडियों को पीछे ओर मोड कर भागने का प्रयास किया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेराबंदी कर 07 अभियुक्तों (05 पुरुष व 02 महिला) को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से नामपता पूछते हुए उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे आभूषण, नगदी व नशीला पदार्थ बरामद किया गया । बरामद गाडियों के जरुरी प्रपत्र मांगने पर अभियुक्तगणों द्वारा पप्रत्र दिखाने में असमर्थता जाहिर की गयी ।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद माल के संबंध में बताया गया कि हम लोग उ0प्र0 के हाइवे के किनारे वाले जनपदों के साथ साथ मध्य प्रदेश के भिंड व ग्वालियर जनपदों से बरामद गाडियों में सवारियों को बैठाकर उनके साथ सामान की चोरी/ लूट करते है। हम लोग सवारियों के रुप में व्यक्तियों को बैठाकर उनको विश्वास में लेकर इसी का फायदा उठाकर हम लोग उनके साथ चोरी/ छिनैती एवं लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर उन्हे रास्ते में उतार देते थे ।
घटनाओं का खुलासा किया जो कि निम्नवत है –
1. अभियुक्तों द्वारा बताया कि दिनाकं 30.12.2020 को आईटीआई चौराहा से एक महिला को आगरा कैन्ट के लिए बैठाया था जिसका हम लोगो द्वारा पर्स चोरी कर लिया गया था जिसमें से कुछ जेवरात को हम लोगो द्वारा बेच दिया था एवं कुछ जेवरात पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है ।
2. गिरफ्तार अभियुक्त महेश, अजय, नितिन द्वारा बताया कि हम लोगो के द्वारा दिनांक 25.02.2021 को भरथना चौराहा जनपद इटावा में ऑटो में बैठे एक व्यक्ति की जेब काटकर 71000 रुपए निकाल लिए ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- कपिल जाटव पुत्र पवन जाटव ग्राम खतौली थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर।
2- अजय जाटव पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम खतौली थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर।
3- महेश जाटव पुत्र रामप्रसाद जाटव निवासी ग्राम खतौली थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर।
4- नितिन जाटव पुत्र सत्यवीर जाटव निवासी बक्सर जनपद बुलंदशहर।
5- बाबर पुत्र सलीम निवासी ग्राम अगोरा थाना खुर्जा जनपद बुलंदशहर।
6- कविता पत्नी नितिन निवासी बक्सर जनपद बुलंदशहर।
7- बब्बो पत्नी महेश निवासी खतौली थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
1. 01 ईको कार संख्या HR 10 S 7324
2. 01 बुलेरो कार UP 81 Y 4782 ( घटना में प्रयुक्त)
3. 01 गले का हार (पीली धातू)
4. 01 चैन (पीली धातू)
5. 02 कान की बाली (पीली धातू)
6. 02 ब्रैल लेट (सफेद धातू)
7. 01 करधनी (सफेद धातू)
8. 01 गले का हार (सफेद धातू)
9. 08 जोडी पायल (सफेद धातू)
10. 03 अंगूठी(सफेद धातू)
11. 13 बिछुआ(सफेद धातू)
12. 01 कलाई घडी ( सोनाटा कम्पनी)
13. 01 सूटकेश खोलने वाली मास्टर चाबी
14. 52434 रुपए नगद