Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: बिना लाइसेन्स के आतिशबाजी की बिक्री करने वाले 03 अभियुक्तों को लगभग 70 किग्रा आतिशबाजी सहित किया गिरफ्तार।

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: आगामी त्यौहारो की सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना बिना लाइसेन्स के आतिशबाजी की बिक्री करने वाले 03 अभियुक्तों को लगभग 70 किग्रा आतिशबाजी सहित किया गिरफ्तार।
दिनांक 31.10.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार आगामी त्यौहारो के सुरक्षा के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में सघन चैकिंग अभियान तथा थाना क्षेत्र में पैदल गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसमें सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में निकल कर विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की जा रही थी तभी भरथना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुय़ी की कस्बा भरथना मे ऊसराहार बस स्टैण्ड के पास अवैध रुप से आतिशबाजी बेच रहे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचे तो 03 अभियुक्त अवैध रुप से आतिशबाजी बेच रहे थे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड लिया गया तथा उनके कब्जे से लगभग 70 किग्रा आतिशबाजी बरामद की गयी जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा लाइसेन्स मागने पर अभियुक्त लाइसेन्स दिखाने में असमर्थ रहे। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना ऊसराहार पर मु0अ0स0 579/2020 धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सुभाष चन्द्र गुप्ता पुत्र रामचन्द्र निवासी ब्रह्रानगर थाना भरथना ।
2. विष्णु गुप्ता पुत्र कृपाशंकर निवासी ब्रह्रानगर थाना भरथना ।
3. नवीन पाल पुत्र अशोक पाल निवासी बालूगंज थाना भरथना ।