Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेशकरियर & जॉबत्वरित टिप्पड़ी

अवशेष बकाया मानदेय भुगतान के संबंध में रोजगार सेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी विकासखंड जहांगीरगंज को दिया ज्ञापन

संवाददाता लालचंद अंबेडकरनगर : आज विकासखंड जहांगीरगंज अंबेडकरनगर के रोजगार सेवकों ने वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 और 201920 के अवशेष भुगतान के लिए कार्यक्रम अधिकारी विकासखंड जहांगीरगंज अंबेडकरनगर को ज्ञापन दिया। रोजगार सेवकों का कहना है कि भुगतान ना होने के कारण रोजगार सेवकों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है, जिससे समस्त रोजगार सेवक जीविकोपार्जन एवं परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ है तथा प्रदेश के विभिन्न विकासखंड के रोजगार सेवक आए दिन मानदेय भुगतान ना होने से भुखमरी के कगार पर होने के कारण मानसिक रूप से विक्षिप्त होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं, जो अत्यंत खेद का विषय है।

 

रोजगार सेवकों का कहना है कि हम सभी रोजगार सेवकों का समस्त भुगतान मानदेय शासन स्तर से मांग कर शीघ्र शीघ्र भुगतान किया जाए जिससे कोई भी रोजगार सेवक अप्रिय घटना से बच सकें । रोजगार सेवकों का कहना है कि अन्यथा की स्थिति में शासन इसके लिए जिम्मेदार होगा ।

 

बकाया भुगतान की मांग को लेकर अध्यक्ष विष्णु दत्त सिंह ,कोषाध्यक्ष सुरेश यादव, महामंत्री भरत यादव और रोजगार सेवक राहुल प्रताप सिंह, विपुल कुमार, गणेश अजीत कुमार यादव, अनिल कुमार, सुनील दत्त, सच्चिदानंद वर्मा, ओमप्रकाश, जितेंद्र कुमार ,कलवंत ,संगम तिवारी ,सविता यादव, सुभागी देवी, गीता देवी ,इंद्रावती देवी, रेखा ,उषा देवी, ममता वर्मा सोमनाथ, लीलावती, ममता सिंह , माधुरी ,संजना देवी ,रामरति शर्मा, संगीता यादव, रेनू यादव ,ममता देवी सुमन देवी, रिंकू विश्वकर्मा ,रिता पटेल, रामचंद्र ,राम सुंदर वर्मा, बृजेंद्र, जितेंद्र कुमार, विष्णु दत्त सिंह, सविता यादव, ज्योति पांडे ,किरण सिंह ,आनंद कुमार जयसवाल आदि उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स