नहीं थम रहा आवारा पशुओं दुर्घटनाओं का सिलसिला
संवाददाता रिषी पाल सिंह :इटावा जसवंतनगर शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त के सामने NH.2 पर इटावा की तरफ से आ रही कार संख्या DL8CAM5810 अचानक आवारा गाय के सामने
जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई कार में उस समय पांच लोग सवार थे वही गाय भी मरणासन्न अवस्था में रोड पर पड़ी थी जिसे महाविद्यालय के छात्रों तथा वहां पर
मौजूद लोगो ने रोड से हटा कर एक तरफ किया जिससे रोड पर जाम कि स्थिति नही बन पाई , कार ड्राइवर को तथा अन्य लोगों को चोट आई है वही कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई कार के ड्राइवर बताया कि अपनी कार से औरैया से दिल्ली जा रहा था वही गाय के अचानक रोड पर आ जाने से वह कार पर
नियंत्रित नहीं कर पाया और हादसा हो गया । जनवाद टाइम सड़क पर हो रही आवारा गायों से दुर्घटना को प्रमुखता से दिखा रहा है आम आदमी इन गायों को लेकर बहुत ही त्रस्त है वही प्रशासन इन गायों को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है इन गायों से आये दिन सरक पर दुर्घटनाए हो रही हैं जिसमें आम जनता को जान माल का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ।प्रशासन को चाहिए कि वह इन आवारा गायों पर गंभीरता से विचार करें और इनका कोई स्थाई समाधान निकाले जिससे आम जनता तथा किसान इन गायो से से राहत प्रात कर सके।