Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी
विद्युत विभाग की कार्यवाही में सैफई स्टेडियम एवं हास्टल की बिजली देर रात से काटी गयी
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया इटावा : बिजली विभाग ने सोमवार को बकाया बिल जमा न करने वाले विभागों की सोमवार रात को बिजली काट दी। अधिशासी अभियंता सैफई प्रभुनाथ प्रसाद सिंह
ने बताया कि 40 लाख रुपये के बकायेदार सैफई स्टेडियम एवं सैफई स्पोर्ट्स हास्टल का कनेक्शन काटा गया है।
अधिशासी अभियंता प्रथम राहुल बाबू कटियार के निर्देशन में एसडीओ राहुल यादव की टीम ने आवास विकास परिषद के दो कार्यालयों के कनेक्शन काटे। इन पर 9 लाख 30 हजार रुपये बकाया चल रहा है।