Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

फिर कोरोना वाहक न बन जाएं नवीन सब्जी मंडी सब्जी खरीदी-बिक्री के साथ संक्रमण का भी हो सकता है हस्तांतरण

संवाददाता पंकज कुमार : अंबेडकर नगर जिले के सब्जी मंडी में प्रतिदिन सब्जी की खरीदी-बिक्री हो रही है लेकिन इसके साथ कोरोना वायरस के हस्तांतरण की आशंका बहुत बढ़ गई है। वजह यह है कि न तो सब्जी दुकानदार और न ही खरीददार मास्क लगा रहे हैं। सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। यदि एक भी संक्रमित प्रवेश कर जाए तो कई लोगों को दिक्कत दे सकता है।

फिर कोरोना वाहक न बन जाएं नवीन सब्जी मंडी सब्जी खरीदी-बिक्री के साथ संक्रमण का भी हो सकता है हस्तांतरण

पिछले साल मालीपुर रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण फैला था। उस लापरवाही से आढ़ती व दुकानदार सबक लेने के लिए तैयार नहीं हैं। खरीदार भी बेफिक्र हो गए हैं।
पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में सब्जी व फल मंडी से ही कोरोना की चेन बनी थी। इसके बाद आढ़ती, थोक व फुटकर दुकानदार कोरोना संक्रमित होते चले गए। लेकिन पिछले साल की उस तस्वीर को नवीन मंडी में फिर से दोहराया जा रहा है। सब्जी व फलों के दुकानदारों से लेकर फुटकर विक्रेता, वाहन चालक आदि बिना मास्क के मंडी में घूम रहे हैं। शुक्रवार को इसी तरह का नजारा देखने को मिला।
जिलाधिकारी सैमुअल पौल ने कहा-कोरोना से डरिए नहीं। बचिए और लोगों को बचाइए।एक तरफ जिलाधिकारी सैमुअल पौल और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के तहत जिले में पॉजिटिव केस दिनों दिन बढ़ रहे है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए, जो गृह विभाग के द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त हो रहे है, उसको उनके द्वारा लागू कर इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

वही नवीन सब्जी मंडी के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को लेकर मंडी में लापरवाही बरती जा रही है। ना तो विभाग का कोई कर्मचारी मंडी परिसर में दिखाई पड़ा और ना ही व्यापारियों और दुकानदारों पर संक्रमण को लेकर किसी भी प्रकार का शिकंजा कसा गया। ना तो दुकानदार ही मास्क लगाए दिखाई पड़े और ना ही व्यापारी। नवीन सब्जी मंडी के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जिले के उच्चाधिकारियों के आदेश का कोई मायने नहीं दिखाई पड़ा।कोरोना का संक्रमण हमारी लापरवाही से बढ़ रहा है कोरोना, अब भी न जागे तो स्थिति गंभीर होगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स