जनपद लखनऊ सेल्फी खिंचाकर व हस्ताक्षर कर टीम इंडिया का बढ़ाएं उत्साह, दें शुभकामनाएं – आरपी सरोज
टोक्यो ओलंपिक-2020 में अपना दमखम दिखा रहे भारतीय खिलाड़ियों के उत्हासवर्द्धन के लिए भारत सरकार की ओर से ‘चीयर फॉर इंडिया’ और ‘हमारा विक्ट्री पंच’ मुहिम शुरू की गई है। पत्र सूचना कार्यालय और प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो के अपर महानिदेशक आरपी सरोज ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी वहां अपना अच्छा प्रदर्शन कर देश का सम्मान बढ़ा रहे हैं, और हम सभी भारतीय यहां से उनका उत्साह बढ़ाएंगे। श्री जय सिंह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने लोगों से प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, लखनऊ के सेल्फी बूथ और हस्ताक्षर अभियान पर टीम इंडिया के समर्थन में सेल्फी खिंचाने की अपील की तथा टीम इंडिया का उत्साहवर्धन करने के लिए कहे। अपर महानिदेशक ने लखनऊ के स्थित प्रादेशिक लोक सपंर्क ब्यूरो के कार्यालय में लगे सेल्फी बूथ पर फोटो खिंचाई और हस्ताक्षर कर टीम इंडिया के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की।
क्षेत्रीय कार्यालयों में लगाए जाएंगे सेल्फी बूथ
प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो के अधीन आने वाले क्षेत्रीय लोक सपंर्क ब्यूरो, 12 इकाइयों में भी टीम इंडिया को चीयर करने के लिए सेल्फी बूथ लगाए जायेगे। इन बूथों पर भी खेल प्रेमियों ने सेल्फी खिंचाकर ओलंपिक खेलने गए भारतीय दलों को शुभकामनाएं दी हैं। खेल प्रेमियों ने सेल्फी खिंचाने के बाद कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का यह प्रयास काफी सराहनीय है। मंत्रालय के इस अभियान के जरिए हम टीम को यहां से चीयर कर पा रहे हैं।