संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जनपद प्रयागराज तीन वर्ष से जमे हैं,मंडलायुक्त प्रयागराज आशीष गोयल। संगम नगरी छोड़कर जाने को नहीं हैं,राजी ।केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली के लिए आशीष गोयल का हुआ है,तवादला। एक फरवरी को ही जाना था,दिल्ली। अभी तक जमे हैं,अपने पद पर आशीष गोयल। आज मुख्यमंत्री जी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रतापगढ़ के एनआईसी से कर रहे हैं,अटेंड.

आखिर मंडलायुक्त के पद से आशीष गोयल क्यों नहीं हो रहे हैं, रिलीव ? योगी सरकार प्रयागराज के मंडलायुक्त आशीष गोयल के स्थान पर दूसरे मंडलायुक्त की तैनाती न करना और उन्हें समय से रिलीव न करना केंद्र सरकार के आदेश का सीधे- सीधे उल्लंघन है। केंद्र सरकार आदेश को योगी सरकार क्यों कर रही है, इग्नोर ।