Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशप्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ़ में उत्तर प्रदेश होमगार्ड में भर्ती शिवानंद यादव के साथ हुआ आकस्मिक हमला
संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जेठवारा -क्षेत्र के लक्ष्मणपुर ब्लाक में ग्राम सभा ऊदापुर के निवासी शिवानंद के साथ हुआ अज्ञात बदमाशों द्वारा आकस्मिक हमला, जबकि शिवानंद मांधाता थाने में
होमगार्ड की ड्यूटी पर तैनात लेकिन वह मांधाता से ड्यूटी कर घर को जा रहे थे की अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला किया, जब ग्रामीणों मे गुमसुमाहट हलचल हुई तब अज्ञात बदमाशों ने होमगार्ड को मारते छोड़कर और जान से मारने की धमकी देकर वहां से
रफूचक्कर हो गए, जबकि शिवानंद यादव का कहना है की जो बदमाश मुझे मार रहे थे वो गांव के लोगों के जागरुक होने पर जेठवारा की तरफ भाग निकले लेकिन अभी तक अज्ञात बदमाशों के साथ इंस्पेक्टर जेठवारा इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं किया , आखिर कब तक यूं ही सुरक्षित रहेंगे अपराधी ।