Delhi News: National Apni Party meeting concludes in Block Baprola Delhi
ब्यूरो संवाददाता
दिल्ली: नेशनल अपनी पार्टी की बैठक (ब्लाक) गांव बपरोला दिल्ली में आहूत हुई, मीटिंग दिल्ली प्रदेश सचिव विष्णु सिंह जी के घर पर हुई। जिसमें माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान भगत सिंह बिष्ट जी राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमान लाखन सिंह सैनी जी दिल्ली प्रदेश मीडिया प्रभारी परशुराम जी पंजाब से आए हुए दलवीर सिंह जी और अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
आज मीटिंग का मुख्य उद्देश्य था स्वर्गीय जगदीश सिंह भगत जी की मूर्ति स्थापना करने का। आपको बता दे की स्वर्गीय जगदीश सिंह भगत जी, श्रीमान दिल्ली प्रदेश सचिव विष्णु सिंह जी के पिताजी जो की एक सामाजिक व्यक्ति थे।
आज क्षेत्र में उनके(स्वर्गीय जगदीश सिंह भगत जी ) नाम से ही हजारों की संख्या में लोग विष्णु सिंह जी के साथ जुड़े हुए हैं जो नेशनल अपनी पार्टी के उद्देश्यों को लोगों तक पहुंचाने का व् पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे