मुम्बई की दलित बेटी ने सीए परीक्षा में पाया पूरे देश में प्रथम स्थान, कॉर्पोरेट सेक्टर में जाने की जताई इच्छा

मनोज कुमार राजौरिया । मुम्बई के मलाड के एक साधारण से चॉल में रहने वाले एक दलित ऑटो चालक की बेटी प्रेमा जय कुमार ने चार्टर्ड एकाउंटेंट सीए परीक्षा (न्यू सेलेबस) में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। मुंबई से सीए की पढ़ाई व आर्टिकलशिप करने वाली प्रेमा जय कुमार कॉर्पोरेट सेक्टर में कॅरियर बनाना चाहती है।
सीए के इस वर्ष के एग्जाम में कुल 33700 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे जिसमें से सिर्फ तकरीबन 3000 ही पास हुए इस वर्ष परीक्षा फल कुल 12% ही रहा है।
प्रेमा जय कुमार ने 10वीं और 12वीं में भी अव्वल स्थान प्राप्त किया था। जिनके अनुसार दसवीं में 92.8 और बारहवीं में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे।
प्रेमा जय कुमार ने बताया कि वे आगे चलकर कॉर्पोरेट सेक्टर में जाना चाहती है लेकिन दिशा अभी तय नहीं की है। उन्होंने सफलता के लिए कड़ी मेहनत की बात कही व माता-पिता को धन्यवाद दिया।