रवि राव : जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में कोरोना वायरस (कोविड-19) के लिये तहसील सदर में चिकित्सा, पुलिस, प्रशासन व आपूर्ति विभाग द्वारा कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होने बताया है कि चिकित्सा विभाग के कन्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 9044406400, 9044490800, पुलिस विभाग का कन्ट्रोल रूम नम्बर 9415230235, 9450184166, 8127705046, 9621318932, प्रशासन के कन्ट्रोल रूम नम्बर 9454417908, 9415628257, 9648713075, 9721811771 तथा आपूर्ति विभाग का कन्ट्रोल रूम नम्बर 7839564639 है। इन कन्ट्रोल रूम नम्बरों पर आमजन मानस कोरोना वायरस के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है व अपनी शिकायतें दर्ज भी करा सकते है।