ऋषि पाल सिंह : इटावा ब्लॉक बसरेहर में पुलिस प्रशासन की निगरानी में किया जा रहा है निशुल्क राशन का वितरण जहां पर लोग एक मीटर के बने हुए गोलो में खड़े होकर लाइन से राशन ले रहे है , जिसमें पुलिस बल भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है ,
साथ ही पुलिस आने वाले लोगों को इस संक्रमण के बारे में जागरूक कर रही है तथा सोशल डिस्टेंस के फायदे भी बता रही है आने वाले लोगों के लिये हाथ धुलने की उचित व्यवस्था की गई है, कोरोना वायरस संपूर्ण विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है ।भारत की आबादी 1.3 अरब है जहां पर प्रशासन तथा जागरूक जनता की वजह से यह वायरस द्वितीय स्टेज में है।