
महेश कुमार इटावा: जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती को किसान बचाओ – देश बचाओ दिवस के रूप में मनाया। जयंती समारोह के अवसर पर कांग्रेस जनों ने उनके चित्रो पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों महापुरुषों के जीवन उनके आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और ततपश्चात यू पी सहकारी संघ व् शास्त्री चौराह, नुमाईश परिसर में स्थापित प्रतिमाओं पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर प्राथना सभा की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि आज देश के दो महान विभूतियों की जन्मदिन है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जो सोच कर देश की नींव रखी थी आज के समय में वर्तमान सरकार के शासनकाल में देश जल रहा है। हमारी बहन बेटियों की आबरू लूटी जा रही है, जहां आम लोगों को सुरक्षा देनें के लिए पुलिस प्रशासन और शासन होता है पर रक्षक ही भक्षक बन गए हैं । कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की इस घटना की कड़ी निंदा करती है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहां की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कि जयंती पर हम लोग उन्हें नमन करते हुए उनके दिए गए संदेशों को अपनाने के लिए संकल्पित हैं। उनके बताए हुए पद चिह्नों पर चलकर हम अपने देश का मान बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उ0 प्र0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनिल यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष उदय भान सिंह यादव, पूर्व शहर अध्यक्ष मो0 राशिद खॉ, हंसमुखी शंखवार, विष्णुकांत मिश्रा, अरुण यादव,सरवर अली, यदुनाथ सिंह राजपूत, रामजीवन कुशवाहा,देवेश तिवारी,चन्द्र मोहन तिवारी, सुरेन्द्र प्रताप चौहान,आमिर खान, रवि यादव,आसिफ वारसी, अवनीश वर्मा,आनंद वर्मा,अंशुल कुमार,अरशद अली आशिफ जादरान, कोमल सिंह कुशवाहा, आसुतोष दीक्षित, आर बी पाल, आलोक यादव, आदि उपस्थित रहे और अपने विचारों को व्यक्त किए।