संभल न्यूज़: बदमाशों को यमलोक पहुंचाने वाले को बनाएंगे मुख्यमंत्री -चौ. नेमपाल सिंह

संभल से भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने ग्रामीण अंचल में पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर बदमाशों के नाक में नकेल डालने वालों को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने चौधरी नेमपाल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण अंचल के ईसापुर, हण्डालपुर, हजरत नगर गढ़ी, मिलक, मिठौली आदि अनेक गांव में घर-घर घूमकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व प्रधान चौधरी नेमपाल सिंह ने मतदाताओं से कहा कि बदमाशों, गुंडों, माफियाओं को जेल में या यमलोक पहुंचाने वाले मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश का सिंहासन सौंपना है। उन्होंने बताया कि इस समय दो विकल्प हैं एक बदमाशों, गुंडों को साथ देने वाली सरकार लानी है या बदमाशों को गुंडों को चुन-चुन कर जेल में बंद करने या यमलोक की सैर कराने वाले को सत्ता सौंपनी है। हम सब सुरक्षा ,सम्मान के लिए योगी आदित्यनाथ को वोट देकर मुख्यमंत्री बनाएंगे और निर्भय होकर सम्मान का जीवन व्यतीत करेंगे।
हिंदू जागृति मंच के अजय कुमार शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश सिंघल को सभी समाज का हितेषी बताते हुए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने वाला प्रत्याशी बताया और राजेश सिंघल के हाथ मजबूत करने की अपील की। इस अवसर पर संदीप जाटव, लल्ला सैनी, सुभाष मोगिया, विकास वर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा सहित गांव के कई लोगों ने घर घर पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर भारी बहुमत से जिताने की अपील की।