संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
मझौलिया पुलिस ने गस्ती के दौरान 12 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 25 नवंबर 25 की संध्या मझौलिया पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान पारस पकड़ी ग्राम से सरिस्का जाने वाली रोड में एक व्यक्ति को पीठ पर एक बैग लेकर जाते हुए देखा। व्यक्ति की हरकत को देखते हुए पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे रोक कर बाइक की तलाशी लिया तो उसमें 23 पैकेट में रखें कल 12 किलो चरस बरामद किया गया। पुलिस ने चरण को जप्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान जय प्रकाश शाह पिता स्वर्गीय जटाशंकर शाह, सा- बिस्वा, वार्ड नंबर 5, थाना पोखरिया, जिला परसा (नेपाल )के रूप में की गई है।