संवाददाता: मोहन सिंह
बेतिया / पश्चिमी चंपारण
पुलिस मुख्यालय बिहार, पटना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेतिया पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। बेतिया पुलिस ने गुम अथवा चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर कुल 35 व्यक्तियों को उनके मोबाइल सुपुर्द किए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी और मुस्कान लौट आई।

अलग-अलग थानों में दर्ज मोबाइल गुम/चोरी से संबंधित सनहा एवं प्राथमिकी के आधार पर जिला आसूचना इकाई, बेतिया द्वारा लगातार तकनीकी व मानवीय प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिसंबर 2025 माह में कुल 52 मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये है, बरामद किए गए।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अब तक बेतिया पुलिस द्वारा कुल 365 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे जा चुके हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 52.30 लाख रुपये है।
बेतिया पुलिस आम नागरिकों से बेहतर समन्वय एवं सहयोग के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट भी संचालित कर रही है, जिसके माध्यम से गुम या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज की जा सकती है।
🔗 https://bettiahpolice.bihar.gov.in
दिसंबर 2025 में बरामद मोबाइल
कुल मोबाइल: 52
अनुमानित कीमत: लगभग 10 लाख रुपये
मोबाइल बरामदगी में शामिल टीम
पु०नि० अमर कुमार – प्रभारी, जिला आसूचना इकाई, बेतिया
पु०अ०नि० ओमप्रकाश – जिला आसूचना इकाई, बेतिया
सिपाही 620 विजय कुमार
सिपाही 581 राज कुमार
सिपाही 617 विपीन कुमार
सिपाही 1084 ऋषभ कुमार
बेतिया पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई की आम जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है। ऑपरेशन मुस्कान न केवल तकनीकी दक्षता का उदाहरण है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास को भी मजबूत कर रहा है।