Bihar news शीशम की चार गुल्ली सहित एक अंतरराष्ट्रीय अपराधी गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह’
बेतिया बगहा पुलिस जिला स्थित वन्य अभ्यारण्य-2 के चुलभट्टा जंगल कक्ष संख्या एम- 29 में एक वन अपराधी को 4 शीशम की गुल्ली के साथ वनकर्मियों ने गिरफ्तार किया है । वन पदाधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि गंडक नदी से सटे चुलभट्टा जंगल एम 29 में कुछ अपराधी शीशम के पेड़ काटकर गुल्ली बना नेपाल ले जाने की फिराक में थे,जिसकी गुप्त सूचना मिली और फ़ौरन वनगश्ती टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया,लेकिन अन्य वन अपराधी घने जंगल का लाभ उठाते हुए भाग निकले । गिरफ्तार अपराधी नेपाल स्थित जिला नवल परासी नरसई निवासी सुनील चमार के रूप मे बताई जा रही है ।
बतातें चलें कि चुलभट्टा जंगल गंडक नदी के किनारे से लगा हुआ है,जिसकी दूसरी तरफ नेपाल का नवल परासी जिला का त्रिवेणी गा वि स है । इन दिनों नदी में पानी की धारा कम होने की वजह से नेपाल के वन अपराधी वीटीआर से वन संपदा की चोरी कर नाव व दूसरे संसाधन से तस्करी कर नेपाल ले जाते हैं । भारतीय वन क्षेत्र से बेंत,शीशम,सखुआ,पानन,खैर व जंगली जानवरों का शिकार कर अवैध तरीके से नेपाल ले जाते हैं । ज्ञात हो नेपाल स्थित सीमावर्ती क्षेत्रों के नरसई,रानीबाजार,गोपीगंज,बर्धघाट, बुटवल,कुड़िया आदि जगहों पर बेंत से निर्मित फर्नीचर के कारखाने व आरा मशीनें धरल्ले से चल रही है । और इन कारखानों को भारतीय वन क्षेत्र के जंगलों से रो मटेरियल तस्करी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है।. फोटो