संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
नवादा!नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के ओरैना गांव मे कऱंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान ओरैना गांव निवासी बाबूलाल चौहान के 20वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार के रूप मे की गई।घटना की सूचना मिलते ही मेसकौर थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मिली जानकारी के अनूसार अरविंद शौच के लिए गांव के बधार की ओर गया था,
तभी लौटने के क्रम मे वह विद्दुत प्रवाहित पोल की चपेट मे आ गया।जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया।बताया जा रहा है कि बारिश के कारण विधुत पोल भीगा हूआ था।जिसमें विद्दुत प्रवाहित हो रहा था और इसी पोल की चपेट मे युवक आ गया।
घटना के बाद मृतक के परिजनों मे कोहराम मच गया।और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।इधर घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे निषाद विकास सौघ के जिलाध्यक्ष मिथलेश चौहान ने मृतकों के परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोस दिलाया