Bihar News:लोडेड कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार l

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया : बानु छापर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक युवक को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि बानु छापर ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की जेल से हाल ही में छूटा हुआ एक मोटरसाइकिल चोर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रैक पॉइंट के पास मोटरसाइकिल चोरी के लिए भ्रमण करता देखा गया है ।
सूचना के आलोक में बानु छापर ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने एक टीम गठित कर रैक पॉइंट के पास छापामारी किया, तो एक युवक पुलिस को देख भागने लगा ।पुलिस ने खदेड़ कर उसको पकड़ा तो उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया ।गिरफ्तार युवक बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना के रामनगर मिस्टर टोली वार्ड नंबर 16 निवासी कितालिब आलम उर्फ जीशान अआलम 20 वर्ष पिता औरंगजेब आलम बताया गया है। छापामारी दल में दारोगा सर्वेश यादव प्रशिक्षु दरोगा रवि कुमार व मधु कुमारी आदि शामिल थे।