Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news बच्चों के कल्याण एवं उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ करें कार्य : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) हेतु गठित जिला टास्क फोर्स तथा जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में एजेंडावार विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। जिसमें धावादल निरीक्षण, विमुक्त बाल श्रमिक, सीएलटीएस में इंट्री, विमुक्त बाल श्रमिकों का सीएमआरएफ, विमुक्त बाल श्रमिकों को तत्काल सहायता, एफडी पूर्ण होने पर भुगतान, नन-कैश कम्पोनेंट, भौतिक सत्यापन सहित अन्य विषय शामिल हैं।

Bihar news बच्चों के कल्याण एवं उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ करें कार्य : जिलाधिकारी

इस अवसर पर जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि बच्चों के कल्याण एवं उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। नियमित रूप से होटलों, ढ़ाबों, प्रतिष्ठानों, दुकानों, मोटर गैराजों आदि पर नजर रखी जाय। धावा दल को एक्टिव रखा जाय और नियमित रूप से छापेमारी कराना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने कहा कि विमुक्त हुए बच्चों एवं किशोरों को सरकार द्वारा देय सुविधाएं ससमय दिलाना सुनिश्चित किया जाय। विमुक्त हुए बच्चों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु तत्परता दिखायी जाय। ऐसे बच्चों की लगातार मॉनिटरिंग कराएं कि कहीं वह फिर से दूसरे जगह तो श्रम नहीं कर रहे हैं।Bihar news बच्चों के कल्याण एवं उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ करें कार्य : जिलाधिकारी

उन्होंने कहा कि विमुक्त बच्चों/किशोरों को सामाजिक मुख्यधारा में लाने हेतु कारगर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर इस दिशा में बेहतर तरीके से कार्य करें ताकि विमुक्त बच्चों/किशोरों का भविष्य बेहतर हो सके। बच्चों का शोषण करने वालों के विरूद्ध नियमानुकूल सख्त कार्रवाई की जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आमलोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं ताकि कोई भी व्यक्ति बाल अथवा किशोर श्रम नहीं कराएं।

जिलाधिकारी द्वारा श्रम अधीक्षक तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिलास्तर, अनुमंडलस्तर, प्रखंडस्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर के विभिन्न बैठकों में विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों से अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं। उन्हें बताएं कि बाल/किशोर श्रम करते हुए कोई पाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत दें, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में माननीया मेयर, नगर निगम, बेतिया, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज सहित अन्य सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

श्रम अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण द्वारा बताया गया कि बाल श्रमिकों के विमुक्तिकरण के लिए विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बाल/किशोर श्रमिकों के विमुक्तिकरण के साथ ही उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य तथा उनके माता-पिता को विभिन्न लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित भी कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 से जून 2024 तक धावा दल द्वारा कुल-46 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान 22 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है। सीएलटीएस में 22 इंट्री की जा चुकी है। 03 विमुक्त बाल श्रमिकों को सीएमआरएफ से लाभान्वित किया गया है। 10 विमुक्त बाल श्रमिकों को तत्काल सहायता पहुंचायी गयी है। वहीं एफडी पूर्ण होने पर कुल-13 बच्चों को भुगतान किया जा चुका है।Bihar news बच्चों के कल्याण एवं उत्थान के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ करें कार्य : जिलाधिकारी

इस अवसर पर मेयर, नगर निगम, बेतिया, श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, शंभु कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, श्रम अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, विरेन्द्र कुमार महतो, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, डीपीओ, आइसीडीएस, श्रीमती कविता रानी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स