Bihar news: वैक्सीन कहाँ है मोदी जी ? की मांग पर इनौस ने किया प्रदर्शन

संवाददाता. मोहन सिंह
बेतिया भाकपा माले के युवा संगठन इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के राष्ट्रीय आह्वान पर जिला अध्यक्ष फरहान राजा और इनौस नेता अशरार आलम ने संयुक्त रूप से कोविड प्रोटोकॉल के तहत अपने निवास स्थान छावनी (बेतिया) में प्रदर्शन कर मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि हम नौजवानों का वैक्सीन कहाँ है मोदी जी?, आगे कहा कि हमारा देश 60% युवाओं का देश है, लेकिन आज वैक्सीन की कमी से भारत के छात्र-युवा जूझ रहा है, आगे कहा कि 15 अगस्त, 2020 को मोदी सरकार ने दावा किया था कि उनकी टीकाकरण योजना तैयार है! 19 अप्रैल, 2021 को मोदी सरकार ने 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण की अनुमति भी दे थी!मगर एक दिन कुछ नौजवानों को टीका लग रहा है, टीका खत्म हो जा रहा है, चार या पांच दिन बाद फिर टीकाकरण हो रहा है, छात्र-युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ मोदी सरकार कर रहीं हैं, इनौस नेता ने कहा कि टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये के बजट अलोकेशन के बावजूद, मोदी सरकार ने पर्याप्त वैक्सीन का ऑर्डर नहीं देकर मुल्क के साथ विश्वासघात करने काम किया है! केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि टीकाकरण के लिए सिर्फ ऑनलाइन बाध्यता से काम नहीं चलेगा, हमारे देश में सबके पास नेटयुक्त मोबाइल फोन नहीं है नहीं, इस लिए आॅन द स्पॉट पंजीकरण की भी व्यवस्था करने की मांग किया, और कहा कि कॉरपोरेट्स की मुनाफाखोरी बंद करना चाहिए! 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-युवाओं के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अविलंब सुनिश्चित करना चाहिए. फोटो